तार चोरी करते ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा

कोडरमा आरपीएफ को किया सुपुर्द राजधनवार : धनवार रेलवे क्वार्टर में लगे बिजली तार की चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर कोडरमा आरपीएफ को सौंप दिया. घटना बुधवार दोपहर की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार दो युवक रेलवे क्वार्टर में की गयी वायरिंग से तार खींचकर उसे जला रहे थे. उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 2:37 AM

कोडरमा आरपीएफ को किया सुपुर्द

राजधनवार : धनवार रेलवे क्वार्टर में लगे बिजली तार की चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर कोडरमा आरपीएफ को सौंप दिया. घटना बुधवार दोपहर की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार दो युवक रेलवे क्वार्टर में की गयी वायरिंग से तार खींचकर उसे जला रहे थे. उनकी योजना तार को जलाकर इसके अंदर से धातु निकालने की थी.
इसी बीच कुछ रेलवे में काम कर रहे मजदूरों की नजर तार जलाते युवकों पर पड़ी. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों को इक्कठा होते देख दोनों युवक भाग खड़े हुए. भागते युवकों को पकड़ ग्रामीणों ने धुनाई करते हुए मामले की सूचना आरपीएफ कोडरमा को दी. उन्हें टिकट काउंटर में बंद रखा गया. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवान दोनों युवकों को अपने हिरासत में लेकर कोडरमा ले गये. बता दें कि निर्जन स्थल पर बगैर गार्ड व कर्मी के इस स्टेशन में आये दिन रेलवे सामग्री की चोरी होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version