बारिश से गिरी मिट्टी की दीवार, महिला की मौत
बगोदर : पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी की दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बगोदर थाना इलाके के अटका गांव की है. मृतका इसी गांव के निवासी रामेश्वर तिवारी की पत्नी शकुंतला देवी (65) थी. शकुंतला देवी गुरुवार की शाम को घर के अंदर बर्तन धो […]
बगोदर : पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी की दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना बगोदर थाना इलाके के अटका गांव की है. मृतका इसी गांव के निवासी रामेश्वर तिवारी की पत्नी शकुंतला देवी (65) थी.
शकुंतला देवी गुरुवार की शाम को घर के अंदर बर्तन धो रही थी. जहां पर वह बर्तन धो रही थी, वहीं पर एक मिट्टी की दीवार अचानक गिर गयी. घटना के बाद घर के सदस्यों ने महिला को घायल हालत में उठाया और उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.