शहर की सड़कों का बुरा हाल, इन्हीं से होकर जाएंगे पूजा पंडाल
किसी शहर की सड़कें उसके विकास का आईना होती हैं. गिरिडीह शहर के कई इलाकों में मुख्य सड़कों की हालत ऐसी है कि ये यहां के विकास पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं. त्योहार के समय शहर आनेवालों को इन सड़कों के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है. गिरिडीह : त्योहारों का मौसम हैं, दुर्गापूजा […]
किसी शहर की सड़कें उसके विकास का आईना होती हैं. गिरिडीह शहर के कई इलाकों में मुख्य सड़कों की हालत ऐसी है कि ये यहां के विकास पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं. त्योहार के समय शहर आनेवालों को इन सड़कों के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
गिरिडीह : त्योहारों का मौसम हैं, दुर्गापूजा शुरू होने वाली है. ऐसे में शहर के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ती है.शहर की सड़कों का हाल ऐसा है कि गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं. पूजा में भीड़ के कारण इन सड़कों से दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. ऐसे में बाजार खरीदारी करने आनेवाले व पंडालों का दर्शन करने के लिए आनेवाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. उबड़-खाबड़ सड़क के कारण साइकिल, दोपहिया तो दूर पैदल चलनेवालों को भी परेशानी हो रही है.
स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों ने इन सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की है. इधर, बताया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है, लेकिन एग्रीमेंट नहीं होने की वजह से निर्माण कार्य शुरू भ नहीं हो पाया है. ऐसे में दुर्गापूजा से पूर्व सड़कों को आवागमन के लिए दुरुस्त करवाना विभाग के लिए चुनौती है.
इन सड़कों की हालत जर्जर : शहर के बक्सीडीह रोड, महिला कॉलेज रोड, न्यू बरगंडा, मेट्रोस गली, पावर हाउस से अरगाघाट रोड, बाभनटोली रोड, बरवाडीह से बुढियाखाद समेत कई मुहल्लों की सड़क जर्जर स्थिति में है.