सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली के समीप शनिवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक नगर थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड निवासी हेमंत विश्वकर्मा (42)है. हेमंत ऑटो चलाता था. बताया जाता है कि शनिवार की शाम को हेमंत विश्वकर्मा खंडोली मोड़ के समीप घायल अवस्था […]
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली के समीप शनिवार की शाम को हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक नगर थाना क्षेत्र के चंदौरी रोड निवासी हेमंत विश्वकर्मा (42)है. हेमंत ऑटो चलाता था. बताया जाता है कि शनिवार की शाम को हेमंत विश्वकर्मा खंडोली मोड़ के समीप घायल अवस्था में पड़ा हुआ था.
सड़क पर हेमंत को गिरे हुए देख कुछ लोगों ने उसे उठाकर ऑटो से सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी मनोरमा देवी ने बताया कि उनके पति प्रत्येक दिन सुबह ऑटो लेकर निकलते थे और देर शाम को वापस लौटते थे. घटना कैसे हुई मालूम नहीं. तीन बेटियां है कैसे भरण पोषण होगा. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मुहल्ले के लोग सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौत की सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया.