19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराज अग्रसेन के जयकारों से गूंजा गिरिडीह

गिरिडीह : नगर भवन में रविवार को अग्रवाल समाज गिरिडीह की ओर से आयोजित अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह में भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने किया. उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज काफी समृद्ध समाज है. जब […]

गिरिडीह : नगर भवन में रविवार को अग्रवाल समाज गिरिडीह की ओर से आयोजित अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह में भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने किया. उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज काफी समृद्ध समाज है. जब भी किसी को या समाज को उनकी जरूरत होगी वे हमेशा खड़े रहेंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने कविता पाठ, नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत किया. इसमें शामिल प्रतिभागियों को महिला मंडली ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शाहाबादी, एसआई अजीत अग्रवाल, सीएम के बॉडीगार्ड दीपक अग्रवाल, त्रिवेणी प्रसाद और प्रदीप अग्रवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा आर्थिक सहयोग करने वाले 15 लोगों को लॉटरी कर सम्मानित किया गया.
इसके पूर्व श्री श्री 1008 महाराज अग्रसेन की पूजा-अर्चना व कर प्रसाद वितरण किया गया. समारोह को सफल बनाने में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल, जयंती समारोह के संयोजक अरविंद कुमार, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विकासचंद्र अग्रवाल, विकास कुमार, अनिल अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, चंद्रकिशोर अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
महिला मंडली में ये हुए शामिल : प्रेमलता अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, पम्मी अग्रवाल, प्रभावती अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, शशि अग्रवाल, रिंकू देवी, मंजू अग्रवाल, सरिता अग्रवाल सहित 21 महिलाएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें