19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित सूची में डालने के खिलाफ धरना

गैरम जरूआ खास जमीन का मामला झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन गिरिडीह : गैरमजरूआ खास जमीन को प्रतिबंधित सूची में डालने के खिलाफ झामुमो गिरिडीह प्रखंड समिति ने सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान मुर्मू ने की. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. धरना […]

गैरम जरूआ खास जमीन का मामला

झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन
गिरिडीह : गैरमजरूआ खास जमीन को प्रतिबंधित सूची में डालने के खिलाफ झामुमो गिरिडीह प्रखंड समिति ने सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान मुर्मू ने की. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. धरना के बाद राजस्व एवं निबंधन के प्रधान सचिव के नाम सीओ को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि गैर मजरूआ खास जमीन को सरकार ने प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है, जिससे जिले के लाखों लोग परेशान हैं. झामुमो नेताओं ने सरकार के इस कदम को जनविरोधी करार दिया. कहा गया कि कॉरपोरेट घरानों व पूंजीपतियों को मदद करने के लिए सरकार ने इस तरह का कदम उठाया है. इससे जनता में भारी आक्रोश है.
कहा गया कि जब से भाजपा सत्तासीन हुई तभी से जनविरोधी कदम उठाये जा रहे हैं. सरकार के इस कदम का झामुमो जोरदार तरीके से विरोध करता है. झामुमो नेताओं ने सरकार के इस आदेश को रद्द करने की मांग की. कहा कि इस मामले को लेकर पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक कर सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया जा चुका है.
धरना में इनके अलावा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य प्रमिला मेहरा, गौरव कुमार, गोपाल शर्मा, नारायण दास, सुशील शर्मा, रंजीत ठाकुर, महेश कुमार, चांद राशिद अंसारी, जाकिर अली, महताब मिर्जा, तेजलाल मंडल, महेश कुमार, अब्दुल सत्तार, संतन तिवारी, दिलीप शर्मा, सतीश कुमार, सुरेन मुर्मू, हरिलाल मरांडी, जगदीश वर्मा समेत झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें