पूजा से पहले जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराएं
गिरिडीह : नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को पेयजल, सफाई व प्रकाश व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा. शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में अभियान चलाने पर बल दिया गया. मेयर सुनील पासवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वार्ड पार्षदों ने शहरी क्षेत्र में उक्त मामलों में लचर व्यवस्था […]
गिरिडीह : नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को पेयजल, सफाई व प्रकाश व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा. शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में अभियान चलाने पर बल दिया गया. मेयर सुनील पासवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वार्ड पार्षदों ने शहरी क्षेत्र में उक्त मामलों में लचर व्यवस्था पर आक्रोश जताया. साथ ही जर्जर सड़कों का मामला भी उठाया. कहा कि दुर्गापूजा से पहले सड़कों को दुरुस्त कराया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो सके.
वहीं सफाई कार्य में लगी आउटसोर्सिंग कंपनी आकांक्षा की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये. कंपनी पर वार्डों की सफाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगा. बैठक के दौरान ही आकांक्षा के प्रतिनिधि को बुलाकर साफ-सफाई बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी घरों में डस्टबीन का वितरण करने को कहा गया.
इसके लिए नगर प्रबंधक को वार्डों का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट सुपुर्द करने को कहा. पार्षद आरती देवी ने वार्ड 17 में पेयजल की समस्या उठायी. कहा कि जलापूर्ति का कोई समय निर्धारित नहीं है. कभी-कभार चार-पांच दिनों तक पानी नहीं चलता है. मिसिंग लाइन का काम भी पूरा नहीं कराया जा सका है. बक्सीडीह रोड जर्जर स्थिति में है. बार-बार इन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने कहा कि आकांक्षा कंपनी सुचारू रूप से सफाई कार्य नहीं कर रही है. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य प्रभावित हो रहा है. कई घरों में डस्टबीन का वितरण भी नहीं हुआ है. वार्ड पार्षद सैफ अली, मृत्युंजय कुमार यादव ने पेयजल समस्या का जिक्र करते हुए इसके समाधान की मांग की. कहा कि बारिश के मौसम में जब पेयजल की किल्लत है तो गर्मी के मौसम में क्या हाल होगा. वार्ड पार्षद मो. नूर ने कहा कि आकांक्षा की ओर से नियमित रूप से सफाई वाहन को नहीं भेजा जाता है. फोन करने पर टाल-मटोल किया जाता है.
दुरुस्त की जाएगी व्यवस्था : मेयर : मेयर सुनील पासवान ने कहा कि बोर्ड की बैठक में दुर्गापूजा, दीपावली, छठ एवं गोपाष्टमी मेला में साफ-सफाई, पथ प्रकाश, सड़कों को दुरुस्त करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. वार्ड पार्षदों से उनका मंतव्य लिया गया. कहा कि पूजा पंडाल जाने वाले रास्ते को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडालों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. त्योहार में 525 लाइट्स उपलब्ध करायी गयी है. जरूरत के मुताबिक निगम अपने स्तर से इसकी व्यवस्था करेगा. श्री पासवान ने बताया कि सड़कों व नालियों की नियमित सफाई करने एवं ब्लीचिंग पाउडर व डीडीटी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है.
जिन इलाकों में पेयजल की समस्या है वहां पर टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. दो अक्तूबर महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व शहरी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाना है. इसके लिए वार्ड पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में अभियान चलाने का आह्वान किया गया है. प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है,इस बात से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में जो समस्याएं आयी हैं, उसका समाधान किया जायेगा.
ये थे मौजूद : बैठक में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, वार्ड पार्षद सरिता श्रीवास्तव, गुडिया देवी, रीता चौरसिया, मो. ओबेदुल्लाह, मुजतबा मिर्जा, रानी देवी, अजय रजक, सोमर मरांडी, नीलम झा, नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय आदि मौजूद थे.