गिरिडीह : नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर जिले भर के पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसे लेकर सोमवार को पंचायत सचिवों के सामान्य परिषद की बैठक झंडा मैदान में हुई. अध्यक्षता वशिष्ठ कुमार सिंह व संचालन जिला मंत्री लखन प्रसाद रजक ने किया. संगठन के अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति एवं हठधर्मिता के कारण पूरे झारखंड में कर्मचारी आंदोलनरत हैं.
बैठक को पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, मुख्य संरक्षक रूपलाल महतो, यमुना हजाम, तैयब अंसारी, चेतलाल वर्मा, स्टीफन मरांडी, सखैय किस्कू, मोबीन अहमद, इंद्रजीत महतो, गिरधारी महतो, मो मंसूर, मकसूद अंसारी, पूरन मांझी, रामशरण यादव आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में झंश्री राय, राजकिशोर महतो, हरी गोप, बसंत वर्मा, सहदेव महतो, फलजीत प्रसाद, नुनूराम हेंब्रम, नकूल रविदास आदि मौजूद थे.