बेंगाबाद : बेंगाबाद पुलिस ने बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दुधीटांड़ के पास स्थित टोल प्लाजा के पास मंगलवार की देर रात शराब लदा पिकअप वैन जब्त किया है. वाहन को जब्त करने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दे दी है.
इधर खबर पाकर शराब लदे वाहन के मालिक थाना पहुंचे और शराब से संबंधित कागजात थाना प्रभारी को सौंपे. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा के पास शराब लदे वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.