लूट की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व तीन गोली भी बरामद की है. तीनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बदडीहा के पास की गयी है. पकड़े गये युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 12:59 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल व तीन गोली भी बरामद की है. तीनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बदडीहा के पास की गयी है. पकड़े गये युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को सूचना मिली की कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं.

इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को छापेमारी के क्रम में बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. इस दौरान दो युवकों को पुलिस जवानों ने बाइक के साथ पकड़ लिया. जबकि एक युवक बाइक से कूदकर भागने लगा. भागने के क्रम में वह गिर गया और चोटिल भी हो गया. पकड़े गये युवकों में बदडीहा के शुभम विश्वकर्मा (पिता स्व रतनलाल विश्वकर्मा), प्रवीण विश्वकर्मा (पिता नारायण विश्वकर्मा) व राजेंद्र वर्मा (पिता स्व. तोतो कोइरी) है. इनके पास से जेएच 11 जेड 5499 नंबर की हीरो ग्लैमर बाइक भी बरामद की गयी है. अभी तीनों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version