डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के जीटी रोड बाइपास अरघाघाट के समीप गुरुवार रात घर के सामने खड़ी एक बोलेरो की चोरी हो गयी. बोलेरो के मालिक ने थाना में मामला दर्ज करवाया है. थाना में दी शिकायत में झुमरी तिलैया स्थित चित्रगुप्त नगर निवासी राजकुमार ने लिखा है कि वह इसरी बाजार बाइपास पर स्थित सुरेश चौरसिया के किराये के मकान में रहता है.
गुरुवार की रात जेएच10एपी-5711 नंबर की अपनी बोलेरो को भाड़े के मकान के सामने खड़ाकर सो गया. सुबह जब वह तीन बजे उठा तो देखा कि बोलेरो नहीं है. काफी खोजबीन करने के बाद भी बोलेरो का कहीं पता नहीं चला. थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है.