चांदनी छटा बिखेर रही है हाउसिंग कॉलोनी

धनबाद : रविवार को शाम सात से आठ के बीच हाउसिंग कॉलोनी की दो पूजा समितियों द्वारा की जाने वाली लाइटिंग की सजावट पूरे अलग छटा बिखेर रही थी. मद्धम रोशनी की यह सजावट देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां की पानी टंकी और मां तारा मंदिर के पास आ रहे थे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 7:19 AM

धनबाद : रविवार को शाम सात से आठ के बीच हाउसिंग कॉलोनी की दो पूजा समितियों द्वारा की जाने वाली लाइटिंग की सजावट पूरे अलग छटा बिखेर रही थी. मद्धम रोशनी की यह सजावट देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां की पानी टंकी और मां तारा मंदिर के पास आ रहे थे.

इस समय हल्की बारिश भी हो रही थी. बावजूद इसके बड़ी संख्या में श्रद्धालु का यहां आना जोरी थी. लोगों को दोनों पूजा समितियों की लाइटिंग काफी पसंद आ रही थी. पिछले कुछ वर्षों से यहां की लाइटिंग कई बार पुरस्कृत होती आ रही है.

Next Article

Exit mobile version