वज्रपात से मवेशी की मौत, मकान क्षतिग्रस्त

देवरी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव में वज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गयी. इस घटना में पेड़ गिरने से एक निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि पूर्व जिप सदस्य तरन्नुम खातून बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि सोमवार की रात से लगातार जारी बारिश के दौरान रात दो बजे अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 3:09 AM

देवरी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव में वज्रपात से एक मवेशी की मौत हो गयी. इस घटना में पेड़ गिरने से एक निर्माणाधीन भवन क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि पूर्व जिप सदस्य तरन्नुम खातून बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि सोमवार की रात से लगातार जारी बारिश के दौरान रात दो बजे अचानक गांव के इब्राहिम अंसारी के यूकिलिप्ट्स पेड़ पर वज्रपात हुआ.

इससे पेड़ टूट कर गांव के परवेज अंसारी के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास पर गिर गया. इससे उक्त भवन क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ गिरने से बिजली का एलटी लाइन तार भी टूट जाने से गांव में बिजली बाधित हो गयी. वहीं पेड़ के पास बंधे अकबर अंसारी के एक बैल की मौत हो गयी, जबकि एक गाय झुलस गयी. घटना के समय बाहर बंधे मवेशियों को खोलने जा रही पूर्व जिप सदस्य तरन्नुम खातून बेहोश हो गयी. उनके पति अकबर अंसारी के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आया.

Next Article

Exit mobile version