रेलवे का पास अभ्यर्थी भी डाका में शामिल

गिरफ्तार पांचों अपराधियों को भेजा गया जेल एक की तलाश में छापेमारी आरोपियों में एक का पिता आइटीबीपी जवान एक युवक को मिल चुका है रेलवे गुड्स गार्ड का ज्वाइनिंग लेटर गिरिडीह : बिरनी थाना इलाके के भरकट्ठा स्थित पेट्रोल पंप में एक अक्तूबर की रात को डकैती मामले में गिरफ्तार पांचों अपराधियों को पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 1:17 AM

गिरफ्तार पांचों अपराधियों को भेजा गया जेल

एक की तलाश में छापेमारी
आरोपियों में एक का पिता आइटीबीपी जवान
एक युवक को मिल चुका है रेलवे गुड्स गार्ड का ज्वाइनिंग लेटर
गिरिडीह : बिरनी थाना इलाके के भरकट्ठा स्थित पेट्रोल पंप में एक अक्तूबर की रात को डकैती मामले में गिरफ्तार पांचों अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. जिन अपराधियों को जेल भेजा गया है उनमें मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह निवासी दिनेश यादव, विशाल यादव, इसी थाना इलाके के महुआटांड़ निवासी दिलीप यादव, रामकिशोर यादव व मनोहरलाल यादव शामिल हैं. जिन आरोपियों को जेल भेजा गया है, उसमें विशाल के पिता आइटीबीपी के जवान हैं, जबकि दिनेश यादव ने रेलवे गुड्स गार्ड की परीक्षा पास की है, उसका ज्वाइनिंग लेटर भी आ चुका है. यह जानकारी गुरुवार की शाम पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी सुरेंद्र झा ने दी.
बड़ी लूट के उद्देश्य से पहुंचे थे अपराधी : प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि एक अक्तूबर की रात को कांड के मास्टर माइंड दीपक यादव उर्फ रिंकू ने सभी को एकत्रित किया. सभी युवक बड़े लूटकांड को अंजाम देने के लिये स्काॅर्पियो व बाइक से बिरनी इलाके में प्रवेश किये. पहले दो अपराधियों ने पेट्रोल पंप की रेकी की और बाइक में पेट्रोल भी भरवाया. इस दौरान दोनों अपराधियों ने यह भी देखा कि एक नोजल मैन के पास रुपयों से भरा बैग है. इसके बाद अपराधी बाइक व स्काॅर्पियो से आये और नोजल मैन से रुपयों का बैग छीन लिया तथा फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
विशेष टीम ने पकड़ा अपराधियों को : एसपी ने बताया कि घटना के उद‍्भेदन के लिए एक टीम बनायी गयी, जिसमें बगोदर-सरिया के एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, सरिया अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, पुनि सह मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, बिरनी थाना प्रभारी एके मिश्रा, अनि अशोक कुमार सिंह, सअनि नवीन कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा के जोधन महतो समेत कई कर्मियों को शामिल करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया.
अनुसंधान के क्रम में अपराधियों की पहचान की गयी और पांच को पकड़ा गया. बताया गया कि कांड का मास्टरमाइंड दीपक यादव अभी फरार है, जिसकी खोज में टीम लगी हुई है. बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से एक बाइक, लूटा गया बैग, लूट के 1260 रुपये व चार मोबाइल बरामद किये गये. घटना में जिस स्काॅर्पियो का उपयोग किया गया था उसकी पहचान हो चुकी है. वाहन दीपक के पास है, जल्द ही वाहन भी बरामद कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version