बेंगाबाद : मजदूर कैलाश यादव की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक की पत्नी बसंती देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
कैलाश यादव हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज
बेंगाबाद : मजदूर कैलाश यादव की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक की पत्नी बसंती देवी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है. इधर, घटना के बाद […]
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हत्यारों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी है. इधर, घटना के बाद पुलिस तीन दिन पूर्व ही तीन लोंगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, शुक्रवार को भी एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. जांच के क्रम में पुलिस अंतिम पायदान तक पहुंच चुकी है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जायेगा. बता दें कि गत सोमवार की शाम हरिला पंचायत के लालपुर निवासी कैलाश यादव घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन में करने लगे.
इस बीच मंगलवार की सुबह घर से दो किलोमीटर की दूरी पर उसका शव बथनबारी प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पाया गया. कैलाश यादव के शरीर, चेहरे व सर पर पिटाई के गंभीर निशान मिले थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इधर, मृतक की पत्नी बसंती देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी को ले सक्रिय हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement