मारपीट में पति-पत्नी घायल, 17

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार सुबह की है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में सिहोडीह के प्रीतम यादव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में 17 को नामजद व 3-4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 1:05 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार सुबह की है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में सिहोडीह के प्रीतम यादव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में 17 को नामजद व 3-4 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने मामले में एक आरोपी को छोटी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्राथमिकी में प्रीतम ने कहा है कि मंगलवार को वह अपने घर के सामने अपने जमीन पर काम करवा रहा था.

इसी दौरान सुबोध यादव, कैलाश यादव, मनी यादव, सहदेव यासदव, विजय यादव, छोटी यादव, शिबा यादव, भागीरथ यादव, सोहन यादव, धनराज महतो, गोला यादव, मालती देवी, मीना देवी, विजय यादव की पत्नी, मनी यादव की पत्नी, सहदेव यादव की पत्नी, सुबोध यादव की पत्नी एवं भागीरथ यादव की पत्नी समेत 3-4 अज्ञात आये तथा उसे अपने जमीन पर काम करने से मना करने लगे. प्रीतम का आरोप है कि इनलोगों ने रंगदारी की भी मांग की. इसके बाद हम सब परिवार पर हमला कर दिया.

हमले में उसका तथा उसकी पत्नी जमनी देवी का माथ फट गया. इसके अलावे उसके बेटा को भी लाठी डंडा से मारा गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि मारपीट के बाद घर में घुसकर 30 हजार रुपये नकद, 70 हजार के सोना व चांदी के जेवरात एवं कुछ जरूरी कागजात भी वे लोग उठाकर ले गये.

Next Article

Exit mobile version