गावां थाना का जमादार घूस लेते गिरफ्तार

एसीबी की टीम ने गावां स्थित हाट से जमादार काे दो हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा केस डायरी भेजने के एवज में घूस ले रहे थे एएसआइ सत्येंद्र शर्मा गावां : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे गिरिडीह के गावां थाना के सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 1:23 AM

एसीबी की टीम ने गावां स्थित हाट से जमादार काे दो हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

केस डायरी भेजने के एवज में घूस ले रहे थे एएसआइ सत्येंद्र शर्मा
गावां : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे गिरिडीह के गावां थाना के सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र शर्मा को गावां स्थित हाट से एक महिला से दो हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. टीम में धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी समीर कुमार तिर्की के साथ इंस्पेक्टर केएन सिंह, जुल्फीकार अली, पुलिस निरीक्षक नुनूदेव राय, विनोद कुमार पासवान समेत कई पदाधिकारी शामिल थे.
जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के कोनी गांव की महिला किरण देवी ने मारपीट को लेकर अपने गोतिया के खिलाफ गावां थाना में कांड संख्या 18/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस ने दोनों ओर से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
केस डायरी को कोर्ट में भेजने के नाम पर सअनि सत्येंद्र शर्मा काफी दिनों से किरण देवी से तीन हजार की मांग कर रहे थे. बाद में महिला के गिड़गिड़ाने पर दो हजार में सौदा तय हुआ था. जमादार द्वारा घूस की मांग किये जाने के बाद किरण देवी ने मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दी. इसी क्रम में बुधवार को धनबाद एसीबी की टीम गावां पहुंची. किरण देवी ने जमादार को दो हजार देने के लिए गावां हाट बुलाया था. हाट में पैसे देने के दौरान एसीबी की टीम ने जमादार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version