गिरिडीह : साइबर क्राइम की जांच के लिए पहुंची छपरा पुलिस
गिरिडीह : साइबर क्राइम के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को बिहार की छपरा पुलिस गिरिडीह नगर थाना पहुंची. नगर थाना पुलिस के साथ बीबीसी रोड स्थित मो़ अजीत ट्रेडर्स पहुंची और सिम कार्ड किस व्यक्ति को निर्गत किया गया है, इस संबंध में पूछताछ की. छपरा नगर थाना से आए सअनि मिथिलेश कुमार […]
गिरिडीह : साइबर क्राइम के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को बिहार की छपरा पुलिस गिरिडीह नगर थाना पहुंची. नगर थाना पुलिस के साथ बीबीसी रोड स्थित मो़ अजीत ट्रेडर्स पहुंची और सिम कार्ड किस व्यक्ति को निर्गत किया गया है, इस संबंध में पूछताछ की. छपरा नगर थाना से आए सअनि मिथिलेश कुमार दास ने बताया कि वे छपरा नगर थाना कांड संख्या 110/17 धारा 420/120 बी भादवि एवं आइटी एक्ट के मामले में वे तफ्तीश में यहां आये हैं.
बैंक डिटेल के आधार पर धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी के अरगाली के अरविंद कुमार का नाम-पता सही मिला, लेकिन फोटो का सत्यापन नहीं हो सका. जिस सिम कार्ड नंबर से ठगी की गयी है, वह सिम कार्ड अजीत ट्रेडर्स द्वारा जारी किया गया था. जांच के बाद देर शाम को छपरा पुलिस लौट गयी.