पीरटांड़ के पूर्व थानेदार की बर्खास्तगी की मांग तेज
गिरिडीह : पीरटांड़ के पूर्व थाना प्रभारी उपेंद्र राय और एक एसआइ की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने वरीय पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुन: एक बैठक प्रखंड मुख्यालय में बुलायी है. इस बैठक में पीड़ितों का बयान भी कलमबद्ध किया जायेगा. कई पीड़ितों का कहना है कि जब […]
गिरिडीह : पीरटांड़ के पूर्व थाना प्रभारी उपेंद्र राय और एक एसआइ की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने वरीय पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुन: एक बैठक प्रखंड मुख्यालय में बुलायी है. इस बैठक में पीड़ितों का बयान भी कलमबद्ध किया जायेगा. कई पीड़ितों का कहना है कि जब तक दोषी थानेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पीड़ितों ने पूर्व थानेदार की बर्खास्तगी की मांग की है.
प्रखंड के प्रमुख सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि उपेंद्र कुमार राय के सिर्फ लाइन हाजिर किये जाने से लोग संतुष्ट नहीं हैं. कहा कि पीड़ितों का बयान कल की बैठक में कलमबंद्ध किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी भरोसा दिलाया है कि वह 24 अक्टूबर को जनादेश यात्रा में पीरटांड़ पहुंचेंगे और इसी दौरान वे पीड़ितों से मिलेंगे.
श्री हेंब्रम ने कहा कि पूरे मामले से मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा और उसपर भी कार्रवाई नहीं हुई तो वह मानव अधिकार आयोग का भी दरवाजा खटखटायेंगे. झाविमो के केंद्रीय समिति के सदस्य चुन्नूकांत कहते हैं कि पुलिस ने थानेदार को हटाकर सिर्फ लाइन हाजिर किया है,जबकि बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी चाहिए.