ट्रक के धक्के से बाइक सवार की गयी जान

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिरला के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार की शाम करीब 5. 30 की है. डुमरी से एक बाइक सवार दो युवक बगोदर की ओर आ रहे थे. इसी क्रम में इसी दिशा में जा रहे एक ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2019 9:24 AM

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिरला के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार की शाम करीब 5. 30 की है. डुमरी से एक बाइक सवार दो युवक बगोदर की ओर आ रहे थे.

इसी क्रम में इसी दिशा में जा रहे एक ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के क्रम में बगोदर थाना क्षेत्र के जमुवारी निवासी सुजीत कुमार सिंह (22) ने दम तोड़ दिया.
जबकि गंभीर रूप से इसी थाना क्षेत्र के अंबाडीह निवासी घायल जीतेंद्र महतो (25) को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया है. घटना के बाद दोषी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गये. वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि दोनों युवक बेको के सोनापहाड़ी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर जमुवारी लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Next Article

Exit mobile version