मांगें पूरी नहीं हुईंं तो नहीं मनायेंगे दीपावली : मोर्चा
गिरिडीह : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 24 अक्तूबर को राज्य के सभी मंत्री और सत्ताधारी विधायकों के आवास का घेराव आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और पोषण सखी करेंगी. मोर्चा के राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद संघ की ओर से इसकी घोषणा कर दी गयी है. […]
गिरिडीह : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 24 अक्तूबर को राज्य के सभी मंत्री और सत्ताधारी विधायकों के आवास का घेराव आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और पोषण सखी करेंगी. मोर्चा के राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद संघ की ओर से इसकी घोषणा कर दी गयी है.
मोर्चा के अध्यक्ष देवंती देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और पोषण सखी की हड़ताल को आश्वासन देकर तुड़वा दिया गया, लेकिन आश्वासन को सरकार लागू नहीं कर रही है. मानदेय बढ़ोतरी के लिए गठित कमेटी ने दो बार वार्ता कर टाल-मटोल की नीति अपनायी. इससे पूरे राज्य की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और पोषण सखी आक्रोशित हैं. मोर्चा अब उग्र आंदोलन का निर्णय ले चुका है.
कहा है कि तीन सूत्री मांगों सेविका-सहायिका एवं पोषण सखी के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करने, हड़ताल अवधि का मानदेय का भुगतान और चयन मुक्त आंगनबाड़ी कर्मियों को सेवा में वापस लेने एवं सभी कार्रवाई की वापसी की मांग की गयी है. ऐसा नहीं होने पर झारखंड सरकार की टाल-मटोल नीति के खिलाफ दीपावली पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है.
मौके पर उनके साथ अशोक कुमार सिंह नयन, विमला देवी, लखन लाल मंडल, प्रयाग प्रसाद यादव, कुमकुम कुमारी, मो गुलजार, राधा रानी, शकुंतला महतो, खूबलाल मिश्र, रीता सिन्हा, रेणुका बाउरी, मानिकचंद कमल, रीना टोप्पो, सूर्यमुखी उरांव, सीमा महतो, पुष्पा मिंज, मरियम हंस, सुचिता टुडू आदि मौजूद थे.