कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
गिरिडीह : कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में रविवार की देर शाम हिंदू एकता मंच व ब्राह्मण महासंघ गिरिडीह के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च झंडा मैदान से निकल कर आंबेडकर चौक होते हुए टावर चौक पहुंचा. यहां कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि दी गयी और उनके हत्यारे को फांसी की सजा देने […]
गिरिडीह : कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में रविवार की देर शाम हिंदू एकता मंच व ब्राह्मण महासंघ गिरिडीह के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया.
मार्च झंडा मैदान से निकल कर आंबेडकर चौक होते हुए टावर चौक पहुंचा. यहां कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि दी गयी और उनके हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की गयी. मौके पर ब्राह्मण महासंघ के कृष्णा त्रिवेदी ने कहा कि हिंदुओं की आवाज बनने वाले कमलेश तिवारी के हत्यारे को फांसी की सजा दें, अन्यथा महासंघ इसके विरोध में भारत बंद का आह्वान करेगा.
हिंदू एकता मंच के पुष्कर सिन्हा ने कहा कि लगातार हिंदुओं की हत्या निंदनीय है. अब हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है. मौके पर हिंदू जागरण मंच सह विद्यार्थी परिषद के आशीष सिंह, उज्ज्वल तिवारी, अनूप राय, समरेश, ऋतिक, शुभम सिन्हा, रोशन राय, रोहित तिवारी, आनंद त्रिवेदी के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.