बगोदर : बगोदर बाजार में एक दुकानदार के साथ पान की कीमत को लेकर मारपीट हो गयी. घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना रविवार देर शाम की है. बताया जाता है कि बगोदर बाजार के सुनील चौरसिया दुकान में पान बेच रहे थे. इसी दौरान एक ग्राहक के साथ पान के दाम को लेकर विवाद हो गया.
इसकी सूचना उन्होंने अपने भाई मुन्ना चौरसिया को दी. मुन्ना चौरसिया के दुकान पर पहुंचने पर विवाद करने वाला युवक फिर से टोली बना कर आ पहुंचा और दोनों भाइयों के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट में सुनील चौरसिया और मुन्ना चौरसिया दोनों घायल हो गये. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दे दी गयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से मारपीट करने आये तीन युवकों को पकड़ कर बगोदर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मारपीट करने आये युवक तीन पिकअप वैन से आये थे. पुलिस ने वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इधर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट को लेकर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है.