विधायकों की खरीद-फरोख्त लोकतंत्र पर खतरा

पीरटांड़ : झारखंड सरकार प्रोपेगेंडा की सरकार है. यही वजह है कि इस सरकार पर लोगों का भरोसा नहीं रह गया है. ये बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को पीरटांड़ स्थित सिदो-कान्हो हाई स्कूल मैदान में कही. वह जनादेश यात्रा के तहत यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार विधायकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 12:23 AM

पीरटांड़ : झारखंड सरकार प्रोपेगेंडा की सरकार है. यही वजह है कि इस सरकार पर लोगों का भरोसा नहीं रह गया है. ये बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को पीरटांड़ स्थित सिदो-कान्हो हाई स्कूल मैदान में कही. वह जनादेश यात्रा के तहत यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार विधायकों को खरीद-फरोख्त कर अपनी पार्टी में शामिल करा रही है.

यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इस सरकार से आम जनता का भला नहीं हो सकता. श्री मरांडी ने कहा कि पूरे राज्य में झाविमो की जनादेश यात्रा काे अपार समर्थन मिल रहा है. आने वाले चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा.
झाविमो केंद्रीय समिति सदस्य सह गिरिडीह विधानसभा प्रभारी चुन्नूकांत ने कहा कि मधुबन में दस हजार डोली मजदूर विस्थापित हो गये हैं. इसकी चिंता भाजपा सरकार को नहीं है. उन्होंने कहा कि जिले के करीब सात लाख रैयतों की जमीन को वर्तमान भाजपा सरकार ने प्रबंधित सूची में डाल दिया है, जो निंदनीय है. इसके पूर्व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने झाविमो सुप्रीमो को माला पहनाकर स्वागत किया और इलाके की समस्याओं से भी अवगत कराया.
ये थे मौजूद : मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य अजय रंजन सिंह, झावियुमो के केंद्रीय सचिव बुलेट देव, जिला मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोज मौर्या, युवा मोर्चा जिलाध्यक्षमहेंद्र वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साबिर अहमद खान, व्यापार मंच के जिलाध्यक्ष मनोज संघई, जिला सचिव सुरेश प्रसाद मंडल, मनोज पंडित, शंकर सिंह, बुधन सोरेन, सुरेश प्रसाद, अशोक कुमार, संजय सोरेन, रामदेव सिंह, दिनेश सोनार, धर्मवीर रजक, दरबारी मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version