गिरिडीह : दहेज प्रताड़ना का आरोप
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना में महिला प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी थाना इलाके गोंदलीटांड़ की आरती देवी के नगर थाना को दिये फर्द बयान पर दर्ज हुई है. कांड संख्या 237/19 में आरती ने अपने ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कहा है कि 17-18 वर्ष […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना में महिला प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी थाना इलाके गोंदलीटांड़ की आरती देवी के नगर थाना को दिये फर्द बयान पर दर्ज हुई है. कांड संख्या 237/19 में आरती ने अपने ससुरालवालों पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कहा है कि 17-18 वर्ष पूर्व उसकी शादी नरेश प्रसाद वर्मा के साथ हुई थी.
उसे दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र सात व चार वर्ष है. गत चार वर्षों से पति, सास, भैंसूर एक लाख 50 हजार तथा बाइक मांग रहे हैं. नहीं देने पर 21 अक्तूबर को उसके साथ मारपीट की गयी, जिससे वह घायल हो गयी और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.