आग लगने से छह लाख का नुकसान

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा में संचालित रिद्धि सिद्धि नामक कपड़े की दुकान में आग लगने से छह लाख की संपत्ति राख हो गयी. घटना रविवार की रात लगभग दो बजे की है.रात को दुकान से धुआं उठता देखकर लोगों ने इसकी सूचना पर दमकल को दी. दमकल की टीम पहुंची और किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 3:52 AM

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा में संचालित रिद्धि सिद्धि नामक कपड़े की दुकान में आग लगने से छह लाख की संपत्ति राख हो गयी. घटना रविवार की रात लगभग दो बजे की है.रात को दुकान से धुआं उठता देखकर लोगों ने इसकी सूचना पर दमकल को दी. दमकल की टीम पहुंची और किसी तरह दुकान का शटर खोला तो देखा कि अंदर से आग की लपटें निकल रही हैं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकानदार राजकुमार राय ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. उन्होंने छह लाख के नुकसान होने की बात कही है.

रतन माइका के गोदाम में लगी आग : इधर रविवार की शाम को मुफस्सिल थाना इलाके के पटेल नगर में स्थित रतन माइका के गोदाम में आग लग गयी. घटना के समय गोदाम में मौजूद प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. प्रबंधक अनिल तिवारी के मुताबिक गोदाम के अंदर दीपक जलाया गया था, जिससे माइका की बोरियों में आग लग गयी.

Next Article

Exit mobile version