संवेदनशील-अतिसंवेदनशील बूथों को करें चिह्नित
गिरिडीह : पुलिस लाइन में बुधवार को अपराध को लेकर एसपी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि सभी डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर […]
गिरिडीह : पुलिस लाइन में बुधवार को अपराध को लेकर एसपी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि सभी डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भौतिक निरीक्षण करें.
साथ ही संवदेनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची तैयार करते हुए रिपोर्ट बनाकर समर्पित करें. बूथों से सड़क की दूरी क्या है, मोबाइल नेटवर्क की स्थिति क्या है, कौन-कौन सा मोबाइल टावर बूथ के समीप आता है, बूथ के पास नेट की स्पीड क्या है इसकी जानकारी ले. बूथ के पास शौचालय, बिजली व पानी की क्या व्यवस्था है इसकी भी जानकारी लेते हुए रिपोर्ट तैयार करें.
चुनाव में बाहर से भी बल की प्रतिनियुक्ति जिले में होनी है. ऐसे में बलों के ठहरने की व्यवस्था अभी से करे. जहां पर बल को ठहराना है वहां पर पहले से जेनेरेटर व पानी के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. इतना ही नहीं कलस्टर जिस भवन में बनेगा उसकी भी व्यवस्था का निरीक्षण करना है. सभी सड़कों खासकर जिन मार्गों से बलों का आना-जाना होगा या फिर मतदानकर्मी जायेंगे उन सड़कों के पुल-पुलिया की जांच समय-समय पर करें.
ये थे मौजूद : बैठक में एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ कुमार गौरव, नीरज कुमार सिंह, विनोद कुमार महतो, नवीन कुमार सिंह, डीएसपी विनोद रवानी, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी, आदिकांत महतो, सहदेव प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह, विनय कुमार राम आदि मौजूद थे.