देवरी : तालाब में डूबने से झामुमो नेता की मौत

पंचायत के उप मुखिया का पुत्र था मृतक राजकुमार छठ पूजा के लिए तालाब में अर्घ्य देने गया था युवक देवरी : छठ पूजा में अर्घ्य देने पहुंचे युवक की स्नान के क्रम में तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के ढेंगाडीह गांव की है. ढेंगाडीह पंचायत की उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 3:05 AM

पंचायत के उप मुखिया का पुत्र था मृतक राजकुमार

छठ पूजा के लिए तालाब में अर्घ्य देने गया था युवक
देवरी : छठ पूजा में अर्घ्य देने पहुंचे युवक की स्नान के क्रम में तालाब में डूब जाने से मौत हो गयी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के ढेंगाडीह गांव की है. ढेंगाडीह पंचायत की उप मुखिया शकुंतला देवी का पुत्र राजकुमार वर्मा (32) रविवार की सुबह में अर्घ्य देने के लिए गांव के गोसांय आहर स्थित छठ घाट गया था. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया.
इस दौरान छठ घाट में मौजूद ग्रामीणों ने पानी में उतरकर खोजबीन की. सूचना पर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा के नेतृत्व में देवरी पुलिस भी मौके पर पहुंची. लगभग एक घंटे तक चली खोजबीन के बाद बेहोशी की हालत में उसे बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस उसे बेलाटांड़ स्थित अस्पताल ले गयी, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकुमार को तालाब में डूबते देख कई युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाये. राजकुमार झामुमो का प्रखंड उपाध्यक्ष था. सूचना पर पूर्व विधायक चंद्रिका महथा, झामुमो नेता प्रदीप हाजरा, जेवीएम नेता सत्यनारायण दास, रामनारायण दास, मुजाहिद अंसारी, प्रवीण वर्मा, जाकिर हुसैन, आरिफ रजा, रुकउद्दीन अंसारी, किशोर वर्मा, श्यामलाल सोरेन, रज्जाक अंसारी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

Next Article

Exit mobile version