मोबाइल छिनतई में पकड़ाया आरोपी गया जेल

गिरिडीह : मोबाइल छिनतई के मामले में पकड़े गये आरोपी को नगर थाना पुलिस ने सोमवार को अदालत में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया गया. जेल गया आरोपी नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला का मो़ निहाल कुरैशी है. बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 1:37 AM

गिरिडीह : मोबाइल छिनतई के मामले में पकड़े गये आरोपी को नगर थाना पुलिस ने सोमवार को अदालत में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया गया. जेल गया आरोपी नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला का मो़ निहाल कुरैशी है.

बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की बढ़ती वारदात के बाद नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने अपराधियों की धरपकड़ को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रखा था. बताया जाता है कि सोमवार को टाइगर मोबाइल के हवलदार सुभाष टोप्पो, जवान राजेश सिंह समेत अन्य नगर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे.

इसी दौरान सूचना मिली कि कुरैशी मुहल्ला का मो़ निहाल चोरी व छिनतई का मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहा है. इसी सूचना पर टाइगर मोबाइल के जवान मकतपुर डॉक्टर लेन पहुंचे तो बाइक पर सवार एक युवक पुलिस को देखते हुए भागने लगा. खदेड़ कर जवानों ने उसे पकड़ लिया. इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मो़ निहाल के पास से पुलिस ने चोरी का दो मोबाइल बरामद किया है. नगर पुलिस ने बताया कि मो़ निहाल पूर्व में भी मोबाइल छिनतई के मामले में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version