महिला ने आग लगाकर किया आत्मदाह
सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका की शिनाख्त नहीं गिरिडीह : एक महिला ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया. घटना मंगलवार की शाम को मुफस्सिल थाना इलाके के बरगंडा नया पुल के पास की है. बताया जाता है कि शाम लगभग चार बजे एक महिला बोतल लेकर पुल के नीचे पहुंची और अपने शरीर पर केरोसिन […]
सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका की शिनाख्त नहीं
गिरिडीह : एक महिला ने आग लगाकर आत्मदाह कर लिया. घटना मंगलवार की शाम को मुफस्सिल थाना इलाके के बरगंडा नया पुल के पास की है. बताया जाता है कि शाम लगभग चार बजे एक महिला बोतल लेकर पुल के नीचे पहुंची और अपने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली. आग लगाने के बाद महिला चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनकर जब समीप रहनेवाले व मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुल के नीचे झांका तो देखा कि एक महिला जल रही है. कुछ लोग महिला को बचाने के लिये भी पहुंचे, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इस बीच कुछ लोगों द्वारा इस हृदय विदारक तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद करते देखा गया. लोगों का कहना है कि संभवत: पारिवारिक विवाद में महिला ने आत्मदाह किया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गयी. एएसआइ श्रवण कुमार सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस का कहना है कि मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. महिला कहां की है और उसने आत्मदाह क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है.
एक घंटे बाद पहुंचा एंबुलेंस : बताया जाता है कि जिस वक्त महिला ने आग लगायी और लोगों की नजर इस घटना पर पड़ी तो एक व्यक्ति ने एंबुलेंस को लेकर 108 पर फोन किया. घटना शहर के नजदीक में होने के बाद भी एंबुलेंस एक घंटे विलंब से पहुंचा.