हाथियों के झुंड ने 15 एकड़ में लगी फसल को रौंदा, दहशत
सदर प्रखंड की जसपुर पंचायत में हाथियों ने मचाया उत्पातप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
सदर प्रखंड की जसपुर पंचायत में हाथियों ने मचाया उत्पात
पीरटांड़ की तरफ से पहुंचे थे 18 हाथी
गिरिडीह : हाथियों के झुंड ने सदर प्रखंड की जसपुर पंचायत में गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने पंचायत के करमाटांड़ गांव में लगभग 15.5 एकड़ में लगी धान की फसल को रौंद डाला. बताया जाता है कि बुधवार की रात ग्रामीण घरों में सोये हुए थे. इसी बीच गुरुवार की सुबह लगभग तीन बजे हाथियों के चिंघाड़ने की आवाज सुनाई दी.
आवाज सुनकर ग्रामीण जगे और जब खेत की तरफ गये तो देखा कि हाथी खेत में लगी फसल को खा रहे हैं. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. सुबह में वनकर्मी भी पहुंचे, लेकिन किसी को यह हिम्मत नहीं हुई की हाथियों को खदेड़ा जा सके. लगभग डेढ़ से दो घंटे तक हाथी खेतों में ही डटे रहे और बाद में जंगल की ओर चले गये.
झुंड में थे 18 हाथी : स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 18 हाथी थे. हाथियों ने सीताराम यादव की दो एकड़, सुरेश यादव की दो एकड़, शिवकुमार यादव की डेढ़ एकड़, वकील यादव की एक एकड़, थानु यादव की तीन एकड़, किशुन यादव की एक एकड़, भोला यादव की दो एकड़ व बालेश्वर यादव की दो एकड़ में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है.
जंगल में डटे हैं गजराज, ग्रामीणों में दहशत : ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में हाथी जसपुर जंगल की तरफ चले गये और गुरुवार की देर शाम तक एक ही स्थान पर डटे हुए हैं. हाथियों के गांव के समीप जंगल में रहने के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों को लेकर विभाग कारगर कदम नहीं उठाता है और साल में कई दफा हाथी यहां पहुंचकर उत्पात मचाते हैं. काई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो अनशन किया जायेगा.