सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

गांडेय : गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह स्थित भलपहरी पुल के पास पिकअप वैन व क्विड कार में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में कार पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. सूचना पर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा,जबकि वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 2:50 AM

गांडेय : गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह स्थित भलपहरी पुल के पास पिकअप वैन व क्विड कार में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में कार पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. सूचना पर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा,जबकि वाहनों को थाना ले आयी.

ताराटांड़ थाना क्षेत्र के भलपहरी निवासी विनोद पंडित का इकलौता पुत्र चंदन कुमार (20) व लक्ष्मण पंडित का पुत्र मुन्ना पंडित(21) अपनी क्विड कार में हवा चेक कराने सुबह लगभग नौ बजे मुख्य मार्ग पर आया था. गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क के मोहलीडीह स्थित दुकान के पास वाहन खड़ा किया था. इसी दौरान गिरिडीह की ओर से तेजी से आ रही पिकअप वैन ने कार में टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को पीएमसीएच धनबाद भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version