पुलिस ने चप्पे-चप्पे को खंगाला
पुलिस व सीआरपीएफ ने पारसनाथ की तराई व पहाड़ को किया सर्च गिरिडीह/ पीरटांड़ : पारसनाथ इलाके में नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के तहत पारसनाथ की तराई व पहाड़ को भी सर्च किया गया. यह कार्रवाई एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एएसपी […]
पुलिस व सीआरपीएफ ने पारसनाथ की तराई व पहाड़ को किया सर्च
गिरिडीह/ पीरटांड़ : पारसनाथ इलाके में नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के तहत पारसनाथ की तराई व पहाड़ को भी सर्च किया गया. यह कार्रवाई एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार की मॉनीटरिंग में की गयी.
बताया जाता है कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के दस्ते को क्षेत्र में देखा गया है. इसके बाद सीआरपीएफ के साथ पुलिस ने अभियान शुरू किया. रातभर पुलिस व सीआरपीएफ की टीम इलाके में डटी रही और चप्पे-चप्पे को खंगाला. हालांकि अभी तक कुछ विशेष सफलता पुलिस को नहीं मिली है.