फरार अभियुक्तों के घर कुर्की-जब्ती
बेंगाबाद : वन भूमि के अतिक्रमण मामले में गुरुवार को फरार चल रहे अभियुक्तों के घरों की पुलिस ने कुर्की -जब्ती की. यह कार्रवाई बेंगाबाद थाना के एएसआइ अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने की. एएसआइ श्री पांडेय ने बताया कि खंडोली के बगल स्थित शहरपुरा गांव में वन भूमि पर अतिक्रमण कर […]
बेंगाबाद : वन भूमि के अतिक्रमण मामले में गुरुवार को फरार चल रहे अभियुक्तों के घरों की पुलिस ने कुर्की -जब्ती की. यह कार्रवाई बेंगाबाद थाना के एएसआइ अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने की. एएसआइ श्री पांडेय ने बताया कि खंडोली के बगल स्थित शहरपुरा गांव में वन भूमि पर अतिक्रमण कर घर बनाने वाले पांच लोगों के विरुद्ध तत्कालीन रेंजर एस के रवि ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
कांड संख्या 422/12 के तहत दर्ज प्राथमिकी में शहरपुरा के रसोई मुर्मू, दीबू मुर्मू, गोपिन मुर्मू, बैजू टुडू और चंद्रमुनी हांसदा को आरोपी बनाया गया था. प्राथमिकी के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. इधर गिरिडीह न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस कुर्की-जब्ती करने पहुंची. यहां पुलिस को एक आरोपी रसोई मुर्मू के मौत हो जाने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने दीबू मुर्मू, गोपिन मुर्मू, बैजू टुडू, चंद्रमुनी हांसदा के घरों में कुर्की-जब्ती की.