बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 16 पर केस

गिरिडीह/हजारीबाग रोड : बिजली चोरी के खिलाफ गिरिडीह व सरिया इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के बाद मुफस्सिल व सरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मुफस्सिल थाना में दर्ज प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद किया गया है. यहां विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गोविंद कुमार महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 12:17 AM

गिरिडीह/हजारीबाग रोड : बिजली चोरी के खिलाफ गिरिडीह व सरिया इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के बाद मुफस्सिल व सरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मुफस्सिल थाना में दर्ज प्राथमिकी में पांच लोगों को नामजद किया गया है.

यहां विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गोविंद कुमार महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में छाताटांड़ के विकास कुमार विश्वकर्मा, प्रेम दास, नरेश यादव, चंदल दास व मोहनपुर के दिवाकर गुप्ता को नामजद किया गया है.

इधर सरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाकर 11 आरोपियों के विरुद्ध सरिया थाना में मामला दर्ज कराया है. कनीय अभियंता सुधीर कुमार बांडू के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने, बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने, टोंका लगाकर बिजली जलाने, अवैध रूप से बिजली खपत कर खेतों की सिंचाई करने आदि के आरोप में थाना क्षेत्र के 11 लोगों को पकड़ा गया है.

विद्युत कनीय अभियंता सुधीर कुमार बुंडू ने कहा है कि बागोडीह मोड़ सरिया निवासी राहुल वर्मा, राहुल ठाकुर, विकास ठाकुर, विवेकानंद मोड़ निवासी विमल कुमार सिंह, अनिल मंडल, स्टेशन रोड निवासी शंभु मंडल, चंद्रमारणी गांव निवासी बासुदेव प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, रामदेव महतो, झालो प्रसाद और डेयरी फार्म सरिया के बहादुर यादव के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. इधर थाना प्रभारी विंदेश्वरी दास ने कहा कि आवेदन के आधार पर थाना मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियान में प्रशिक्षु एसआईअनिल अभिषेक, विद्युत सहायक अभियंता स्वरूप बख्शी, सुधीर कुमार बुंडू, राजेश रवानी, सोनू कुमार यादव, रिंकू सिंह आदि थे

Next Article

Exit mobile version