19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने बरामद डेढ़ लाख रुपये किये वापस

गिरिडीह/गांडेय : विधानसभा चुनाव को ले बीते 18 नवंबर को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लक्षुडीह के पास जब्त 1.50 लाख रुपये संबंधित व्यक्ति को लौटा दिये गये. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर डीडीसी मुकुंद दास, जिला कोषागार पदाधिकारी संजय प्रसाद, बीडीओ हरि उरांव समेत गठित टीम के […]

गिरिडीह/गांडेय : विधानसभा चुनाव को ले बीते 18 नवंबर को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लक्षुडीह के पास जब्त 1.50 लाख रुपये संबंधित व्यक्ति को लौटा दिये गये. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर डीडीसी मुकुंद दास, जिला कोषागार पदाधिकारी संजय प्रसाद, बीडीओ हरि उरांव समेत गठित टीम के अन्य सदस्यों ने जांच की.

पाया कि बरामद रुपये मतदान से संबधित कार्य के लिए नहीं था. यह राशि ग्रामीण परिवेश के एक व्यक्ति का था और वह अपने निजी कार्य के लिए ले जा रहा था. जांच के बाद उसे राशि वापस कर दी गयी. 18 नवंबर को स्टेटिक मजिस्ट्रेट रितेश कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ निवासी तुलसी यादव के वाहन से डेढ़ लाख रुपये बरामद किये गये थे.

इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया. जांच टीम में डीडीसी मुकुंद दास, जिला कोषागार पदाधिकारी संजय प्रसाद, गांडेय बीडीओ हरि उरांव समेत कई अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें