बोलेरो की टक्कर से बुलेट सवार चार युवकों की मौत
एक ही बुलेट पर सवार थे चारों युवक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया बोलेरो चालक हीरोडीह : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता चौक के पास गुरुवार को बोलेरो के धक्के से एक ही बुलेट पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी. घटना सुबह 10.30 बजे की है. मृतकों में […]
एक ही बुलेट पर सवार थे चारों युवक
गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया बोलेरो चालक
हीरोडीह : जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता चौक के पास गुरुवार को बोलेरो के धक्के से एक ही बुलेट पर सवार चार युवकों की मौत हो गयी. घटना सुबह 10.30 बजे की है.
मृतकों में जमुआ प्रखंड क्षेत्र के महेशरायडीह निवासी हुरो यादव के पुत्र अरुण यादव (30), एतवारी यादव के पुत्र राजू यादव (35), गुलू यादव के पुत्र लालू यादव (38) व बेंगाबाद निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र बबलू यादव (35) शामिल हैं. चारों युवक बुलेट पर सवार होकर जमुआ से खोरीमहुआ की ओर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया. घटना ओवरटेक करने के चक्कर में घटी. बोलेरो चालक दूसरे वाहन का ओवरटेक करके आगे निकला ही था कि सामने बुलेट आ गयी और बोलेरो ने बाइक को सामने से धक्का मार दिया.
घटना के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं. वहीं बुलेट पर सवार चारों युवक बुरी तरह से घायल हो गये. दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बुरी तरह से घायल अन्य दो युवकों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजवाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद बोलेरो चालक व सवार गाड़ी को खड़ी कर फरार हो गये.