बैठक में पेंशनधारियों ने उठाये कई सवाल
गिरिडीह : जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मंगलवार को एलडीएम कार्यालय में हुई. अध्यक्षता एलडीएम रवींद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज के प्रतिनिधियों ने चित्तरडीह पीएनबी शाखा से जुड़ी पारिवारिक पेंशनधारी जानकी देवी के अतिरिक्त पेंशन भुगतान का मामला उठाया. पेंशनधारी श्यामसुंदर प्रसाद व जगरनाथ गोप के देय बकाया […]
गिरिडीह : जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मंगलवार को एलडीएम कार्यालय में हुई. अध्यक्षता एलडीएम रवींद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज के प्रतिनिधियों ने चित्तरडीह पीएनबी शाखा से जुड़ी पारिवारिक पेंशनधारी जानकी देवी के अतिरिक्त पेंशन भुगतान का मामला उठाया.
पेंशनधारी श्यामसुंदर प्रसाद व जगरनाथ गोप के देय बकाया पेंशन की राशि भुगतान करने की मांग की. पारिवारिक पेंशनधारी बंधना देवी के बकाया पेंशन भुगतान मामले में सीपीपीसी पटना से इस संबंध में उचित निर्देश देने की मांग की. इसपर एलडीएम श्री सिंह ने पेंशनधारियों के मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार करने तथा इसका समाधान करने की बात कही. अधिकार बैंक पदाधिकारियों ने पेंशनधारियों के मामले का समाधान करने का भी आश्वासन दिया.
बैठक में जिला मंत्री रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, रूपलाल महतो, भरत प्रसाद गुप्ता समेत बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, झारखंड ग्रामीण बैंक, इंडियन ओवरसिस बैंक, यूनाइटेड कॉमर्सियल बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे.