पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
गावां : गावां थाना अंतर्गत गदर पंचायत के डोंगहरिया गांव से लगभग एक किमी दूर जंगल में एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की शिनाख्त डोंगहरिया निवासी सहदेव यादव के पुत्र सुभाष कुमार यादव (29 वर्ष) के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार सुभाष […]
गावां : गावां थाना अंतर्गत गदर पंचायत के डोंगहरिया गांव से लगभग एक किमी दूर जंगल में एक युवक का शव पेड़ से झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की शिनाख्त डोंगहरिया निवासी सहदेव यादव के पुत्र सुभाष कुमार यादव (29 वर्ष) के रूप में की गयी है. परिजनों के अनुसार सुभाष छठ पूजा में घर आया था और पारण के बाद अचानक गायब हो गया था.
परिजनों ने उसके फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद से परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे पर उसका कहीं पता नहीं चला. बुधवार को लगभग 12 बजे चारवाहों ने एक पेड़ से शव झूलने की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद सभी जंगल गये. लोगों ने शव की शिनाख्त सुभाष के रूप में की. मृत युवक को दो पुत्री और एक पुत्र है. तीनों बच्चे तिलैया में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं. युवक की शिनाख्त होते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.
पिता ने हत्या की जतायी आशंका : मृतक के पिता का कहना है कि किसी ने उनके पुत्र की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया है. शव का अधिकांश हिस्सा गल चुका है. इससे प्रतीत होता है कि लगभग दो सप्ताह से शव पेड़ में टंगा है. घटनास्थल काफी सुनसान क्षेत्र होने के कारण लोगों की नजर शव पर नहीं पड़ी. युवक के पिता ने इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दी. इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.