झारखंड से गरीबी व बेरोजगारी दूर करने की लड़ाई : बाबूलाल

बिरनी (गिरिडीह) : डबल इंजन की सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य में दर्जनों लोग भूख से मरे और दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली. ढाई लाख से अधिक गरीबों की पेंशन बंद कर दी गयी और जब वजह पूछा गया तो बताया गया कि आधार लिंक नहीं रहने के कारण पेंशन बंद हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2019 1:27 AM

बिरनी (गिरिडीह) : डबल इंजन की सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य में दर्जनों लोग भूख से मरे और दर्जनों किसानों ने आत्महत्या कर ली. ढाई लाख से अधिक गरीबों की पेंशन बंद कर दी गयी और जब वजह पूछा गया तो बताया गया कि आधार लिंक नहीं रहने के कारण पेंशन बंद हुई.

ये बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही. वह बिरनी प्रखंड के औरवाटांड़ मैदान में सोमवार को बगोदर सीट की झाविमो प्रत्याशी रजनी कौर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री मरांडी ने कहा कि उनकी लड़ाई झारखंड से गरीबी व बेरोजगारी दूर करने की है. कहा कि जनता का सहयोग मांगने आये हैं.
बाबूलाल मरांडी ने धनवार में किया जनसंपर्क
तिसरी. धनवार से झाविमो प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को प्रखंड के चंदौरी रविदास टोला व नईटांड़ में जनसंपर्क अभियान चलाया. अपने आवास कोदईबांक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कहा कि रघुवर सरकार का जाना तय है.मौके पर ककनी सदर फरीद मियां की अगुआई में कई लोगों ने झाविमो की सदस्यता ली. मौके पर अजय रंजन, किशुन यादव, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version