भाजपा व झाविमो दोनों किसान व मजदूर विरोधी
तिसरी/गावां : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में भय, भूख व भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भाजपा शासनकाल में चहुंओर भय का माहौल है. बेगुनाहों को पीट-पीटकर मार दिया जा रहा है. इस राज्य में भूख से लोगों की मौत हो रही है. गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. […]
तिसरी/गावां : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में भय, भूख व भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भाजपा शासनकाल में चहुंओर भय का माहौल है. बेगुनाहों को पीट-पीटकर मार दिया जा रहा है. इस राज्य में भूख से लोगों की मौत हो रही है. गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है.
वह गुरुवार को धनवार के माले प्रत्याशी राजकुमार यादव के पक्ष में तिसरी के चंदौरी हाट बाजार परिसर में भाकपा माले की जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा व झाविमो किसान और मजदूर विरोधी हैं. ये दोनों पार्टियां पूंजीपतियों को संरक्षण देती हैं और गुनाहगारों को बचाने के लिए सामंतवादियों के साथ खड़ा रहती हैं. भाकपा माले आम लोगों के सुख-दुख में साथ रहती है. कहा कि स्थानीय विधायक श्री यादव ने विकास का एक मॉडल तैयार किया है.
इधर, गावां के माल्डा हाई स्कूल मैदान में भी श्री भट्टाचार्य ने चुनावी सभा की. यहां कहा कि भाजपा सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान महज एक नारा साबित हुआ है. जबकि सच्चाई यह है कि इस सरकार के शासनकाल में बेटियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. कहा कि भाजपा शासन में महंगाई चरम पर है. इस सरकार ने नोटबंदी लाकर देश में आर्थिक मंदी ला दी. रोजगार के लिए युवा दर दर की ठोकरें खा रहे हैं.