बेंगाबाद : सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये की लूट मामले में बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीएसपी संचालक मितन प्रसाद वर्मा के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में तीन अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. बताया जाता है कि पारडीह मोड़ पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी का संचालन तेलोनारी पंचायत के चरघरा निवासी मितन प्रसाद वर्मा करते हैं.
बुधवार को उन्होंने बेंगाबाद स्थित एटीएम से 40 हजार की निकासी की और पूर्व से लैपटॉप बैग में रखे एक लाख 10 हजार सहित कुल डेढ़ लाख रुपये लेकर पारडीह सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान खुरचुट्टा और पारडीह के बीच खाली जगह पर पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे पीछे से ठोकर मार दी.
जिससे वे गिर गये. मौके पर बदमाशों ने रिवाॅल्वर का भय दिखाकर बैग को लूट कर फरार हो गये. संचालक द्वारा डेढ़ लाख नकदी के अलावा एटीएम, बैंक पासबुक, मोबाइल सहित अन्य सामान की लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी गयी है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.