बेंगाबाद थाना इलाके के लखठाही गांव में घटी घटना
Advertisement
मछली मारने के सवाल पर आपस में भिड़े दो पक्ष, आठ लोग घायल
बेंगाबाद थाना इलाके के लखठाही गांव में घटी घटना गिरिडीह/बेंगाबाद : मोतीलेदा पंचायत के लखठाही में मछली मारने के सवाल पर दो पक्षों के बीच शुक्रवार की सुबह मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]
गिरिडीह/बेंगाबाद : मोतीलेदा पंचायत के लखठाही में मछली मारने के सवाल पर दो पक्षों के बीच शुक्रवार की सुबह मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि लखठाही गांव स्थित तालाब में मछली पालन किया जा रहा है.
शुक्रवार की सुबह एक पक्ष के राजू राय की ओर से मछली मारा जा रहा था. इसी बीच दूसरे पक्ष के झबन तुरी ने तालाब में हक जताते हुए मछली मारने का विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी. नोक-झोंक के बीच बात बढ़ गयी और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी.
देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव भी शुरू हो गया. पथराव की इस घटना में एक पक्ष के राजू राय, मुन्ना राय, जगदीश महतो सहित चार लोग घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष के झबन तुरी, बालो तुरी व उसकी पत्नी सहित चार लोग घायल हो गये. घटना को लेकर राजू राय के पक्ष के लोगों का कहना है कि तालाब को उन लोगों ने लीज पर ले रखा है और मछली पालन कर रहे हैं.
मारपीट के दौरान मछली व जाल छीन लिया गया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने तालाब में अपनी हिस्सेदारी होने की बात कही . दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. इधर, मामले की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की. पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement