महिला यौन हिंसा के खिलाफ जागरूकता को ले प्रतियोगिता

गिरिडीह : महिलाओं के विरुद्ध देश में बढ़ रहे यौन अत्याचार, घरेलू हिंसा, शोषण, छेड़खानी जैसे विषयों पर रविवार को युवा संवाद सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यूथ कल्चरल सोसाइटी गिरिडीह की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहोडीह व संकल्प द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर रविदास टोला में पढ़ने वाले बच्चों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 6:34 AM

गिरिडीह : महिलाओं के विरुद्ध देश में बढ़ रहे यौन अत्याचार, घरेलू हिंसा, शोषण, छेड़खानी जैसे विषयों पर रविवार को युवा संवाद सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यूथ कल्चरल सोसाइटी गिरिडीह की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहोडीह व संकल्प द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर रविदास टोला में पढ़ने वाले बच्चों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला व राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में यौन हिंसा के प्रति जागरूकता लाना और उनमें सामाजिक चेतना के विकास के साथ महिला के प्रति आदर का भाव जगाना था. कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी बातें रखीं.
उन्होंने कहा कि लड़कियों के प्रति गैर बराबरी का भाव खत्म कर समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने की जरूरत है. आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, पदक व कप देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सोसाइटी के डिस्ट्रिक्ट कन्वेनर सोमनाथ केसरी, शिक्षिका माजदा प्रवीण व कोमल कुमारी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version