जमीन विवाद में जमकर मारपीट, घटना में पांच घायल
राजधनवार/घोड़थंबा : घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के गुंडरी में रविवार शाम को दीवार देने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में पांच लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची ओपी पुलिस सभी घायलों को धनवार रेफरल अस्पताल ले गयी, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि गौतम पांडेय के […]
राजधनवार/घोड़थंबा : घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के गुंडरी में रविवार शाम को दीवार देने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में पांच लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची ओपी पुलिस सभी घायलों को धनवार रेफरल अस्पताल ले गयी, जहां उनका उपचार चल रहा है.
बताया जाता है कि गौतम पांडेय के परिवार व संजीत पांडेय के परिवार के बीच घर के पास की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. संजीत पांडेय विवादित जमीन के बगल में छज्जा निकाल रहे थे. विवाद बढ़ा तो पुलिस ने काम रुकवा दिया था. इसके बावजूद छज्जा निकालने पर रविवार की शाम जब गौतम पांडेय पूछने गये तो बात बढ़ गयी और दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गयी.
इसमें गौतम पांडेय, नवीन पांडेय व नितिन पांडेय तथा दूसरे पक्ष के संजीत पांडेय व मनोज पांडेय जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी गौतम पांडेय व संजीत पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. इधर, पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना घटी है. मामले की जांच की जा रही है. मामले में जाे भी दोषी पाये जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.
मारपीट के मामले में दोनों ओर से मुकदमा
देवरी. फसल नष्ट करने को ले देवरी थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
इस मामले में प्रथम पक्ष के कैलाश माली ने गांव के ही विनोद मालाकार, विष्णु मालाकार, राजकुमार मालाकार, सुरेश मालाकार, राजू मालाकार, सुमन मालाकार, विनोद मालाकार समेत नौ लोगों के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर व टांगी से मारकर घायल कर देने का आरोप लगाया है. साथ ही एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. कैलाश माली के आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 152/19 दर्ज किया गया है.
वहीं विनोद मालाकार ने कैलाश माली, सुरेंद्र मालाकार, सुजीत मालाकार, सुनील मालाकार, अजीत मालाकार व संतोष मालाकार के खिलाफ गाली-गलौज करने, ईंट-पत्थर से हमला करने, लाठी व टांगी से मारकर घायल करने एवं एक महिला की सोने की कानबाली छीनने का आरोप लगाया है.
विनोद मालाकार के आवेदन पर देवरी थाना में 153/19 दर्ज किया गया है. बीते शनिवार को फसल नष्ट करने के विवाद में देवरी थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए थे.
मारपीट में एक घायल
गिरिडीह. बच्चों के झगड़े में बीच बचाव करने गया एक युवक मारपीट में घायल हो गया. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के चिरैयाघाट निवासी अमित कुमार बर्णवाल है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल ने बताया कि उसके मुहल्ले के ही छत्तर यादव उर्फ छोटी ने मारपीट कर घायल किया है.