गिरिडीह : मुफस्सिल थाना परिसर से चंद मीटर दूरी पर स्थित दो दुकानों में चोरी हो गयी, जबकि एक दुकान में चोरी का प्रयास किया गया. चोरी की यह घटना रविवार की मध्य रात्रि की है. बताया जाता है कि जोगीटांड़ में सीसीएल डीएवी के सामने मतीन की चाय दुकान, मंसूर व दौलत की राशन दुकान है.
रविवार की रात को चोरों ने तीनों दुकानों का ताला तोड़ डाला. ताला तोड़ने के क्रम में ही दौलत पहुंच गया तो चोर भाग निकले. दौलक के दुकान से किसी भी सामान ले जाने में चोर सफल नहीं हुए. वहीं मतीन के दुकान से एक हजार रुपये व मंसूर की दुकान से 15 सौ रुपये की चोरी की गयी.
मतीन ने बताया कि सोमवार की सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा की दुकान के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है. कहा चोर उसके दुकान से कोल्ड ड्रिंक का बोतल व बिजली का बल्ब भी ले गये.