एक शिक्षक के भरोसे 136 बच्चों का भविष्य
प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में चरमरायी शिक्षा व्यवस्था की सुध लेने वाला कोई नहीं है. दो शिक्षक में एक की प्रतिनियुक्त बीआरसी कार्यालय में कर दिये जाने से स्कूल में अध्ययनरत 136 बच्चों का भविष्य एक शिक्षक पर निर्भर कर रहा है.
बेंगाबाद : प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में चरमरायी शिक्षा व्यवस्था की सुध लेने वाला कोई नहीं है. दो शिक्षक में एक की प्रतिनियुक्त बीआरसी कार्यालय में कर दिये जाने से स्कूल में अध्ययनरत 136 बच्चों का भविष्य एक शिक्षक पर निर्भर कर रहा है. मामला प्राथमिक विद्यालय महतोडीह का है. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अहमद रजा ने बताया कि उक्त विद्यालय में 136 बच्चे नामांकित हैं, जिसकी शिक्षा के लिए एकमात्र शिक्षक ही पदस्थापित हैं.
एक अन्य शिक्षक को बीआरसी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. विद्यालय में महज दो ही कमरे हैं. बच्चों की अधिक संख्या होने के कारण बेंच डेस्क भी लगा पाना मुश्किल हो रही है. लिहाजा कुछ बच्चों को छोड़कर अन्य बच्चों को फर्श पर ही बैठना पड़ रहा है. शिक्षक दाऊद अंसारी ने कहा कि विभाग को अधिक छात्र बोझ को देखते हुए विभाग से शिक्षक की मांग की गयी लेकिन कोई पहल नहीं हुई.
दो दिन में होगी बच्चों के अनुपात में शिक्षक की व्यवस्था: बीइइओ : बीइइओ पुष्पा कुमारी ने कहा की 136 बच्चों के लिये महज एक शिक्षक की व्यवस्था की जानकारी उन्हें नहीं है. दो दिन के अंदर बच्चों के अनुपात में शिक्षक की व्यवस्था की जायेगी. कहा कि भवन की कमी की जांच करायी जायेगी और इस दिशा में भी पहल की जायेगी.