बगोदर : भाजपा से सीट वापस लेने की होगी माले की कोशिश
बगोदर विधान सभा सीट पर 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा ने विधायक नागेंद्र महतो को एक बार पुन: प्रत्याशी बनाया है. भाकपा माले से विनोद कुमार सिंह, झाविमो से रजनी कौर व आजसू पार्टी से अनूप पांडेय चुनाव मैदान में हैं. यहां भाजपा और भाकपा माले के बीच सीधी टक्कर है. हालांकि […]
बगोदर विधान सभा सीट पर 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा ने विधायक नागेंद्र महतो को एक बार पुन: प्रत्याशी बनाया है. भाकपा माले से विनोद कुमार सिंह, झाविमो से रजनी कौर व आजसू पार्टी से अनूप पांडेय चुनाव मैदान में हैं. यहां भाजपा और भाकपा माले के बीच सीधी टक्कर है.
हालांकि झाविमो प्रत्याशी रजनी कौर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी हैं. पिछले चुनाव में मिली हार को जीत में बदलने के लिए भाकपा माले जोर लगा रही है. वहीं भाजपा इस सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी है. पिछले चुनाव में यहां से माले के विनाेद सिंह 4318 वाेट से चुनाव हार गये थे.
कुल वोटर
3,19,806पुरुष वोटर
1,66,591महिला वोटर
1,53,215कुल प्रत्याशी
12
454
2014 विधानसभा चुनाव में
विजेता
नागेंद्र महतो
(भाजपा)
74,877 वोट मिले
उपविजेता
विनोद कुमार सिंह (भाकपा माले)
70,559 वोट मिले
जीत का अंतर : 4,318 वोट
2019 : करोड़पति उम्मीदवार
1. नागेंद्र महतो (भाजपा)
2. रजनी कौर (झािवमो)
3. दामोदर पासवान (लोजपा)