गांडेय : मामा-भांजा बना रहे त्रिकोणीय मुकाबले को दिलचस्प
गांडेय से 12 प्रत्याशी सियासी जंग में कूद पड़े हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रो जयप्रकाश वर्मा, झामुमो के डाॅ सरफराज अहमद और झाविमो के दिलीप वर्मा के बीच होते दिख रहा है. भाकपा माले के राजेश कुमार त्रिकोणीय मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने में जुटे हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 […]

गांडेय से 12 प्रत्याशी सियासी जंग में कूद पड़े हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रो जयप्रकाश वर्मा, झामुमो के डाॅ सरफराज अहमद और झाविमो के दिलीप वर्मा के बीच होते दिख रहा है. भाकपा माले के राजेश कुमार त्रिकोणीय मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाने में जुटे हैं.
कांग्रेस छोड़ झामुमो का दामन थामने वाले डाॅ सरफराज अहमद जातीय गोलबंदी के सहारे भाजपा को घेरने की फिराक में हैं. इस सीट पर मुस्लिम और आदिवासी वोट काफी निर्णायक माने जाते हैं. वोटों के ध्रुवीकरण की ओर सभी दलों की नजरें हैं. मैदान में उतरे मामा भाजपा प्रत्याशी प्रो वर्मा एवं भांजा झाविमो प्रत्याशी दिलीप वर्मा के कारण मुकाबला दिलचस्प बन पड़ा है.
कुल वोटर 2,68,845
पुरुष वोटर 1,40,599
महिला वोटर 1,28,246
कुल प्रत्याशी 12
2014 का विधानसभा चुनाव
विजेता
जयप्रकाश वर्मा
(भाजपा)
48,838 वोट मिले
उपविजेता
सालखन सोरेन (झामुमो)
38,559 वोट मिले
जीत का अंतर : 10,279 वोट
2019 के करोड़पति उम्मीदवार
1. जयप्रकाश वर्मा (भाजपा)
2. इंतेखाब अंसारी (एआइएमआइएम)
3. दिलीप कुमार वर्मा (जेवीएम)