बगोदर : 35 बोरी चावल लदा ट्रैक्टर जब्त
बगोदर : तारानारी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ट्रैक्टर समेत 35 बोरी चावल को जब्त कर बगोदर पुलिस को सौंपा दिया. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बगोदर थाने में डीलर श्याम लाल रविदास व ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध बगोदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़. तारानारी गांव के ग्रामीणों ने […]
बगोदर : तारानारी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ट्रैक्टर समेत 35 बोरी चावल को जब्त कर बगोदर पुलिस को सौंपा दिया. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बगोदर थाने में डीलर श्याम लाल रविदास व ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध बगोदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़.
तारानारी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे एक ट्रैक्टर में 35 बोरी चावल गांव के डीलर श्याम लाल रविदास द्वारा कालाबाजारी करने के लिए कहीं ले जाया जा रहा था़ ग्रामीणों ने रंगेहाथ डीलर को पकड़ लिया. वहीं इसकी सूचना बगोदर पुलिस को दूरभाष पर दी़ मंगलवार को आठ बजे बगोदर पुलिस तारानारी गांव पहुंची और ट्रैक्टर में लदे 35 बोरी चावल को जब्त कर लिया़ बगोदर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है़